भारत में जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार – पिता ने दिए चौंकाने वाले बयान

हरियाणा के हिसार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अब पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।

🔍 कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?

ज्योति मल्होत्रा एक फेमस यूट्यूबर हैं जो Travel with Jo नाम से चैनल चलाती हैं। YouTube पर उनके 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और Instagram पर 1.33 लाख फॉलोअर्स। वे देश-विदेश की यात्राओं से जुड़ी वीडियो बनाती थीं, जिनमें संस्कृति, खान-पान और खास स्थानों की झलक दिखाई जाती थी।

🛫 पाकिस्तान कनेक्शन क्या है?

पुलिस जांच के मुताबिक, ज्योति ने अपने वीडियो में पाकिस्तान के सकारात्मक पहलुओं को प्रमोट किया है। उन्होंने करतारपुर साहिब की यात्रा भी की थी और वहां के अनुभवों पर वीडियो भी बनाए थे। इतना ही नहीं, वे दो बार पाकिस्तान यात्रा कर चुकी हैं, जिसमें एक बार अकेले भी गई थीं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान हाई कमीशन में उनकी मुलाकात एहसान और रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। दानिश से संपर्क में आने के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और फिर उनकी यात्राएं हुईं।

📹 विवादित वीडियो

ज्योति की वीडियो में:

  • पाकिस्तान के प्रति झुकाव
  • सेना से जुड़ी रिकॉर्डिंग (कश्मीर यात्रा में)
  • भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर पब्लिक रिएक्शन
    जैसे कंटेंट शामिल हैं। यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियां अब इन वीडियो की गहराई से जांच कर रही हैं।

👨‍👧 पिता का बयान

ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा, जो बिजली विभाग से रिटायर्ड हैं, ने मीडिया से बात करते हुए कहा:

“ज्योति लॉकडाउन से पहले दिल्ली में 20,000 रुपये की नौकरी करती थी। लॉकडाउन में हम हिसार आ गए और तभी से वह वीडियो बनाने लगी थी। घर के सभी काम वही देखती थी।”

उन्होंने यह भी कहा कि ज्योति उनका इकलौता बच्चा है और उसका जीवन शांतिपूर्ण था। उन्हें इस गिरफ्तारी से गहरा सदमा पहुंचा है।

🧳 किन देशों में कर चुकी है यात्रा?

ज्योति अब तक कई देशों की यात्रा कर चुकी है:

  • पाकिस्तान
  • दुबई
  • थाईलैंड
  • इंडोनेशिया
  • नेपाल
  • भूटान
  • चीन
  • बांग्लादेश आदि।

🚔 पुलिस की अब तक की कार्रवाई

हिसार पुलिस ने इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। गिरफ्तार की गई ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से पकड़ा गया है।

🧾 पासपोर्ट और वीजा डिटेल

  • पासपोर्ट बनवाया: 22 अक्टूबर 2018
  • वैधता: 21 अक्टूबर 2028
  • वीजा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन में गई थी (2023)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

रोजाना साइकिल चलाने के फायदे – सेहत और फिटनेस के लिए जरूरी आदत

साइकिल चलाना एक बेहतरीन और आसान तरीका है अपनी...

डार्क चॉकलेट से पाएं लंबे, घने और मजबूत बाल – जानें जबरदस्त फायदे

बालों का झड़ना, पतले बाल और समय से पहले...

गर्मियों में जरूर खाएं ये 5 फल, शरीर रहेगा हाइड्रेटेड और सेहतमंद

गर्मियों में फलों का महत्व गर्मी के मौसम में शरीर...

रोज सुबह खाली पेट दही खाने से मिलते हैं सेहत के अद्भुत फायदे।

दही हमारे खाने में एक बहुत ही लोकप्रिय और...

घी के साथ भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना सेहत को हो सकता है भारी नुकसान

घी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है। इसे सेहत...